Flag March: कनीना क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

0
128
कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान।
कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान।
  • आमजन से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की

Aaj Samaj (आज समाज),Flag March,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार थाना शहर कनीना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों और पैरामिलिट्री के जवानों ने सौहार्दपूर्ण, भाईचारा एवं सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से कनीना, उन्हानी और चेलावास मंडी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की।

वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही। फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने युवाओं से भी अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों में आकर उग्र प्रदर्शन ना करें। उग्र प्रदर्शन करने वाले किसी भी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस की युवाओं से अपील है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आएं।

Connect With Us : Twitter Facebook