नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ शहर के मौहल्ला बिढाट से हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा जयरामदास धाम पाली के लिये पैदल ध्वजा लेकर जाने के लिये भक्तो का जत्था रवाना हुआ। इस ध्वजा यात्रा में डीजे पर बाबा के भजनों की धुन के साथ भक्त बाबा का गुणगान करते हुए अपने हाथों में बाबा की ध्वजा लेकर बाबा के धाम पाली पहुंचे।

इस यात्रा में पुरुष श्रद्धालुओं के साथ महिलाएं और बच्चों ने भी पैदल जाकर बाबा को ध्वजा चढ़ाई।इस यात्रा में सुरेश चांद, सतीश पाटोदिया, नरेंद्र निर्मल, नवीन बिल्लू गौड़, राधेश्याम दिल्लीवान, सौरभ शर्मा, रोबिन चौधरी, बबलू निभेड़िया, गौरव, विनय डिब्बेवाला, पंकज गौड़, महेंद्र सैन, अनिल कनोडिया, महेंद्र सैनी, टिल्लू, अंकुर, विनोद चौहान, बंटी खाती, राहुल चौहान, चंद्र शर्मा, मोनू चौबे, देव शर्मा सहित अनेकों भक्त उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : डीसी ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों को दिए रिफ्लेक्टर

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook