परशुराम चौक पर गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

0
351
Flag hoisting done on Republic Day at Parshuram Chowk
Flag hoisting done on Republic Day at Parshuram Chowk

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
समाज और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए राष्ट्र का सही मायने में अभिनंदन इसी संकल्प के साथ होता है। नगर के परशुराम चौक पर गणतंत्र दिवस के पर्व पर ध्वजारोहण करते हुए ये बातें नगरपालिका की उपप्रधान मंजु कौशिक ने उपस्थितजनों को गणतंत्र उत्सव की बधाई देते हुए कही। बता दें कि नगर के प्रसिद्ध परशुराम चौक पर प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।

राष्ट्र एकता के संकल्प से ही होता है राष्ट्र का सही मायने में अभिनंदन- मंजु कौशिक

गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे परशुराम चौक पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर एक दूसरे को बधाई दी गई। दर्जनों लोगों ने तिरंगे को अपने परिधान पर सजाते हुए भारत माता की एकता के जमकर नारे लगाये। इस मौके पर चेतनप्रकाश गौड़, देवकीनन्दन परतापुरिया, ऋषिराज सोनी, घीसाराम सैनी, रामजीवन मित्तल ने भी नगर के प्रबुद्ध लोगों को राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी-अपनी भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर राजेश लावणिया, सुरेश गोस्वामी, अनिल सेठ, विनोद कपूर, गिरधर गोपाल, कुलदीप मांदीवाल, प्रगति सेन, आशी सोनी, नवीन राव, पुरुषोत्तम सेठ, योगराज खुराना, मनोहरलाल झूकिया, मास्टर बिजेंद्र, प्रदीप परतापुरिया, बच्चन सिंह यादव, राजेंद्र चौबे, रोशन सेनी, पुरुषोत्तम सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook