रोहतक : 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर केशव पार्क में ध्वजारोहण

0
455

संजीव कुमार, रोहतक :
भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा 75 वे स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव ग्रीन रोड स्थित केशव पार्क में धूमधाम से मनाया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद हरिता मारवाह ने ध्वजारोहण किया उन्होंने कहा कि आज हमें अपने मन भेद भुला कर देश के लिए काम करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि मतभेद होना अच्छी बात है पर मनभेद होना गलत उन्होंने कहा कि अगर मन भेद नहीं होते तो सन 1857 में महारानी लक्ष्मीबाई द्वारा लड़ी गई लड़ाई में हम आजादी पा चुके थे इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी मंच का संचालन प्रांतीय महिला संयोजिका गीता गुप्ता ने किया स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन द्वारा दिया गया कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता व रमन गुप्ता द्वारा छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया शाखा महिला संयोजिका श्रीमती नीलम सहगल ने सभी का धन्यवाद किया इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, महिला संयोजिका नीलम सहगल, चंद्रसेन जैन, सुरेश बंसल, डॉ अशोक बंसल, विनोद गुप्ता सतीश कत्याल राजेश का कत्याल, संजय भाटिया अशोक ठकराल ,दिनेश बिंदल मंजू बिंदल, चांदना जैन, मधु गुप्ता, आशा ठकराल, श्वेता जैन, मुख्य रूप से उपस्थित रहे