Five years of BJP heavy on Congress years of rule: कांग्रेस के सालों के शासन पर भाजपा के पांच साल भारी

0
259

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र में चुनावी की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में रैली को संबोधित किया और अपने भाजपा के कार्यों का बखान किया। उन्होंने इस मंच से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के सत्तर सालों के कामों का हिसाब मांगा। एनसीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तर सालों के काम के उपर भाजपा के पांच सालों का काम है। उन्होंने महाराष्ट्र की एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में नक्सलवाद की समस्या पर लगाम कसी है। शाह ने राहुल गांधी से सवाल किया, आपकी चार पीढ़ियों ने देश में 70 साल तक शासन किया, आदिवासियों के लिए आपने क्या किया? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को महाराष्ट्र में अपने कामकाज का हिसाब देना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 समाप्त करने को तैयार नहीं थी, प्रधानमंत्री मोदी ने यह कर दिया। शाह ने कहा- मैं शरद पवार और राहुल बाबा को कहना चाहता हूं कि आप जरा आहेरी की मेरी जनता के सामने हिसाब-किताब लेकर आइए, कि आपने महाराष्ट्र, विदर्भ और आहेरी के लिए क्या किया है? मैं कहना चाहता हूं कि आपके 50 साल और हमारे पांच साल, हमारा पलड़ा भारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का काम किया है। कांग्रेस और एनसीपी कहती है कि महाराष्ट्र का इससे क्या लेना देना। शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का ये प्रदेश है। इस धरती के सपूतों ने राष्ट्र की सुरक्षा में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चलने वाली महाराष्ट्र में भाजपा सरकार अभी घोषणा पत्र लेकर आई है। भाजपा सरकार 85 फीसदी से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी।