फॉर्च्यूनर की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

0
262
फॉर्च्यूनर की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
फॉर्च्यूनर की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। गोहाना रोड स्थित एनसीआरटी स्कूल के सामने अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहे पांच वर्षीय मासूम को फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। घायल बच्चे को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जानकारी मुताबिक से पश्चिम बंगाल निवासी जुबैदा ने बताया कि उसके पति फिरोज गांव हुगली में रहते हैं, जबकि वह अपने बच्चों के साथ पानीपत में गांव महराना में किराए के मकान में रहती है और गोहाना रोड पर एनसीआरटी स्कूल के सामने मदरसे में खाना बनाने का काम करती है।

 

 

फॉर्च्यूनर की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
फॉर्च्यूनर की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

चार बच्चो में तीसरे नंबर का था इरफ़ान

वह अपने पांच वर्षीय बेटे इरफान अली के साथ शुक्रवार सुबह 8 बजे मदरसे में जा रही थी। जब वह मदरसे के सामने पहुंची और बेटे के साथ सड़क पार करने लगी तो एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चालक ने सीधा बेटे को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। वह घायल बेटे को सामने के अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने बताया कि उसके चार बच्चे है, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है। इरफान तीसरे नंबर का बेटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।