Punjab News:ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त

0
90
ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त
ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के पशुपालन वि•ााग ने ड्यूटी से लंबे समय तक गैर-हाजिर रहने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए आज पांच वेटरनरी अधिकारियों की सेवाएं तुरंत प्र•ााव से समाप्त कर दी हैं। पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के निर्देशों का पालन करते हुए वि•ााग के प्रमुख सचिव राहुल •ांडारी ने राज्य के वि•िान्न जिलों में तैनात पांच वेटरनरी अधिकारियों—डा. गुरप्रीत सिंह, डा. अनुप्रीत कौर, डा. अर्शदीप सिंह, डा. जगदीप सिंह और डा. हरमनप्रीत सिंह बल को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।

राहुल •ांडारी ने बताया कि ये अधिकारी पिछले तीन से पांच सालों से ड्यूटी से गैर-हाजिर चल रहे थे। गुरमीत सिंह खुड्डियां ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही को किसी •ाी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

  • TAGS
  • No tags found for this post.