Hisar News: हिसार के गैबीपुर के पास कोहरे के कारण टकराए पांच वाहन

0
135
हिसार के गैबीपुर के पास कोहरे के कारण टकराए पांच वाहन
Hisar News: हिसार के गैबीपुर के पास कोहरे के कारण टकराए पांच वाहन

क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात करवाया सुचारू
Hisar News (आज समाज) हिसार: बरवाला के गैरीपुर के समीप हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर आज सुबह तेज धुंध के चलते पांच वाहन भीड़ गए। इस सड़क दुघर्टना में किसी की जान हानि नहीं हुई है परंतु गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। हाइवे पर गाड़ियों के टकराने से जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को बीच सड़क से हटवाकर रास्ता खुलवाया। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कई दिन से घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकारण हर रोज वाहनों के आपस में टकराने की खबर आती है।

घने कोहरे के कारण वातावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। हरियाणा के 5 जिलों में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप 4 की पाबंदिया लागू की गई। वहीं आज घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेखते दिखाई दे रहे है। हिसार के गांव गैबीपुर के पास दृश्यता कम होने के चलते एक ट्रक गलती से फलाई ओवर के ऊपर चढ़ गया। इसी दौरान ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दी तो पीछे से आ रही गाड़ियां टकरा गई। एक-एक करके पांच वाहन भीड़ गए।

धुंध के कारण हुई दुर्घटना

हाइवे पर हादसे की सूचना पर पहुंचे बरवाला के डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना धुंध के चलते हुई थी। हादसे में किसी की जान हानि नहीं हुई। केवल आपस में टकराने की वजह से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क किनारे लगाया। जिससे यातायात सुचारू हो सका।

ये भी पढ़ें : रास्ता रोककर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ की मारपीट