Delhi Crime News : छात्र की हत्या के आरोप में पांच किशोर पकड़े

0
117
Delhi Crime News : छात्र की हत्या के आरोप पांच किशोर पकड़े
Delhi Crime News : छात्र की हत्या के आरोप पांच किशोर पकड़े

दो अन्य बालिक आरोपियों को भी किया काबू

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। देश की राजधानी में अपराध का ग्राफ आजकल काफी ज्यादा ऊपर जा रहा है। एक तरफ पुलिस दिन रात शहर की सुरक्षा के लिए गश्त व अन्य गतिविधियां बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराध का ग्राफ भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। अपराध के जो आकड़ें सामने आ रहे हैं वह और भी ज्यादा चौकाने वाले हैं।

बहुत सारे केसों में छानबीन के बाद यह सामने आता है कि अपराध के पीछे नाबालिगों का हाथ रहता है। ये नाबालिग किशोरावस्था में होते हैं और उनकी उम्र 14 वर्ष के आसपास होती है। ऐसा ही एक मामला पूर्वी दिल्ली में सामने आया है। जहां एक 14 वर्षीय स्कूल छात्र की हत्या के केस में जब पुलिस ने छानबीन की तो कुल सात आरोपी पकड़े गए जिनमें से 5 किशोर निकले।

ये बोले पुलिस अधिकारी

इस संबंधी जानकारी देते हुए पूर्व दिल्ली से पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि जब आरोपियों को पकड़ा गया तब वे दिल्ली से भागने की फिराक में थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए हैं। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में शुक्रवार को एक स्कूल के बाहर कक्षा नौ के छात्र पर हमला किया गया था। पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि जांच में पता चला है कि शाम चार बजे अल्पकालिक अवकाश के दौरान 14 वर्षीय छात्र के एक सहपाठी ने कथित तौर पर किसी से मोबाइल फोन मांगा और कॉल की।

धानिया ने बताया कि मामला तब और बिगड़ गया जब आरोपी छात्र के एक अन्य साथी ने 14 वर्षीय छात्र की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि स्कूल के स्टाफ ने पीड़ित छात्र को प्राथमिक उपचार दिया और उसे हेडगेवार अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसे जीटीबी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी

धनिया ने बताया कि तीन विशेष टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की गहन समीक्षा की, गवाहों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान करने के लिए तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। उनके समन्वित प्रयासों से सभी सात आरोपियों को पकड़ लिया गया, जो कि भागने की फिराक में थे। पकड़े गए लोगों में पांच किशोर और कॉलेज के दो छात्र सारथी (19) और अमन कुमार (31) शामिल हैं। अमन की डेयरी की दुकान है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में गिर रहा तापमान, आगे दो दिन बारिश का अनुमान