Five scientists killed in a blast during military equipment tests: Russia: सैन्य उपकरणों के परिक्षणों के दौरान हुए धमाके में पांच वैज्ञानिकों की मौत: रूस

0
238

रूस के रक्षा मंत्रालय से मिली रिर्पोट के अनुसार सुदूर उत्तरी क्षेत्र के एक सैन्य ठिकाने पर उपकरणों के परीक्षण के दौरान हुए धमाके में पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है। इससे रेडिएशन फैलने की भी खबर है। मंत्रालय ने बताया कि घटना में रक्षा मंत्रालय के छह कर्मचारी और डेवलेपर घायल हुए हैं जबकि पांच विशेषज्ञों की मौत हुई है। सैन्य ठिकाने पर विकिरण का स्तर सामान्य है। आर्खान्गलेस्क क्षेत्र की प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि विकिरण रोकने के उपाय किए जा रहे हैं।