Five New Vande Bharat Trains: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित कीं 5 नई वंदे भारत, भोपाल से दिखाई हरी झंडी

0
338
Five New Vande Bharat Trains
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Five New Vande Bharat Trains, भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रीन सिग्नल दिया। इसके बाद मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। आधिकारिक तौर पर दोनों 28 जून से चलेंगी।

  • प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की करेंगे शुरुआत
  • मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम
  • देशभर के भाजपा कार्यकतार्ओं को प्रधानमंत्री देंगे जीत का मंत्र
Five New Vande Bharat Trains
रानी कमलापति-जबलपुर, भोपाल-इंदौर ट्रेन में सफर करते स्टूडेंट्स।

ट्रेनों के संचालन से इन राज्यों में सुधरेगी कनेक्टिविटी

पीएम ने कार्यक्रम से पहले ट्वीट कर कहा, ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। देश में इस समय 18 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। पहली वंदे भारत 2019 में नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाई गई। इसके बाद नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत चली थी। पिछले साल गांधीनगर से मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी।

पीएम 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकतार्ओं से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी का ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान आयोजित किया गया है और मोदी कार्यक्रम में पहुंच गए हैं । वह इस अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकतार्ओं से सीधा संवाद करेंगे।। वहीं मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ कार्यकर्ता इस संवाद में शामिल होंगे। कार्यकतार्ओं को मोदी बूथ पर किए जाने वाले काम और चुनाव में हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के टारगेट को हासिल करने की रणनीति समझाएंगे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.