Punjab Crime News : हथियारों सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

0
174
हथियारों सहित पांच बदमाश गिरफ्तार
हथियारों सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), जालंधर : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दिनों पकड़े गए आंतकवादी लखबीर लंडा गैंग के बदमाशों से की गई पूछताछ के आधार पर इस गैंग के 5 अन्य गुर्गों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इन बदमाशों से हथियार भी बरामद किए हैं। बदमाशों से तीन पिस्तौल और कारतूस मिले हैं। इन बदमाशों पर पंजाब के अलग-अलग जिलों में हत्या और रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में पुलिस ने केस दर्ज किए हुए हैं। अब तक गिरोह के कुल 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। ये सभी बदमाश हथियारों सहित पकड़े गए हैं।

डीजीपी ने शुक्रवार को दिए थे निर्देश

ज्ञात रहे कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बैठक में डीजीपी ने स्पष्ट किया था कि प्रदेश में किसी को शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में भी अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ का सिलसिला जारी रहेगा।