प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
थाना छप्पर निवासी प्रिया के पास पार्सल भेजने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने उससे पांच लाख 96 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना छप्पर निवासी प्रिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है।
15 अगस्त को मोबाइल पर मैसेज भेजा
उसके पास गत जुलाई माह में अनजान व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इस दौरान दोनों के बीच में बातचीत होने लगी। आरोपित ने उसे कहा कि वह स्कॉटलैंड में डॉक्टर है। इस तरह से आरोपित ने उससे उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी। आरोपित ने 15 अगस्त को उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा। जिसमें उसने कहा कि वह परिवार के साथ शॉपिंग करने जा रहा है। उसने प्रिया के लिए भी शॉपिंग की है। प्रिया ने बताया कि गत 18 अगस्त को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उसका पार्सल आया है। यह मुंबई में होल्ड पर चला गया है।
अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
पार्सल को क्लियर करवाने के लिए साढ़े 45 हजार रुपये जमा करवाने पड़ेंगे। प्रिया ने बताया कि उसने आरोपित द्वारा भेजे गए यूनियन बैंक के खाते में पैसे जमा करा दिये। इसके बाद शाम को फिर से एक कॉल आई जिसमें कहा कि पार्सल को कस्टम विभाग ने रोक लिया है। इसे क्लियर करवाने के लिए 85 हजार 900 रुपये जमा करवाने होंगे। प्रिया ने बताया कि उसने आरोपितों पर विश्वास करके आरोपितों के अकाउंट में पैसे जमा करवा दिया। इसके बाद आरोपितों ने उससे अलग-अलग तारीख में करीब पांच लाख 96 हजार रुपये जमा करवा लिए। मगर उसे कोई पार्सल नहीं मिला। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने आरोपित व्यक्ति के मोबाइल पर फोन किया मगर उसने फोन नहीं उठाया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : बंगा जैन समाज ने मनाया स्वर्ण दीक्षा दिवस
ये भी पढ़ें : सिक्योरिटी के नाम पर आम लोगों को लूट रहे हैं बिजली अधिकारी : भगतराम