जिप चुनावों में इनेलो के पांच प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

0
299
Five INLD candidates filed nominations in zip elections

सतीश बंसल, सिरसा:

जिला परिषद चुनावों के लिए इनेलो की ओर से शुक्रवार को पांच विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में वार्ड नंबर 1 से गांव देसूजोधा निवासी जसवीर सिंह, वार्ड नंबर 2 से गांव मसीतां निवासी सोनिया, वार्ड नंबर 3 निवासी गांव चौटाला से नरेश कुमार मेघवाल, वार्ड नंबर 4 से रिसालियाखेड़ा से आजाद सिंह माहर व वार्ड नंबर 21 से ओढां निवासी गुरप्रीत सिंह चहल शामिल हैं।

इनेलो प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे

इन इनेलो प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करवाने वालों में पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, इनेलो के डबवाली हलकाध्यक्ष विनोद अरोड़ा व संदीप चौधरी शामिल थे। इनेलो नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि उपरोक्त सभी इनेलो प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे क्योंकि इनेलो ने सदैव शहरों के साथ-साथ ग्रामीणांचल में विकास कार्यों को तरजीह दी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ग्रामीण मतदाता इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला की विकासपरक सोच को आगे बढ़ाते हुए इनेलो प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे।

ये भी पढ़ें : हुड्डा परिवार को नहीं मिला कांग्रेस स्ट्रीरिंग कमेटी में स्थान : हरदीप पाड़ला

ये भी पढ़ें : भाजपा महिला मोर्चा ने भरवाया नामांकन

Connect With Us: Twitter Facebook