Five Indian youths missing from Arunachal Pradesh in China, Chinese army confirmed – Kiren Rijiju: अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीय युवक चीन मे, चीनी सेना ने की पुष्टि-किरेन रिजिजू

0
245

अरुणाचल प्रदेश के पांच नागरिकों को चीन की सेना पीएलए के पास होने की बात कही जा रही थी। अरुणाचल के पांच नागरिकों के गायब होने और पीएलए के पास होने की बात सामने आ रही थी हालांकि चीन की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा था। अब भारत के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चीनी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक उनके पास हैं। यह जानकारी किरण रिजिजू ने ट्वीट के माध्यम सेदी। किरण रिजिजू ने जानकारी दी कि भारतीय सेना की ओर से हॉट लाइन पर संदेश भेजा गया था जिसके जवाब में चीनी सेना पीएलए नेपुष्टि की है कि लापता युवक उनके इलाके में पाए गए हैं। युवकों को भारत को सौंपने के लिए प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि अरुणाचल के युवकों के गायब होने का मामला सबसे पहले कांग्रेस के विधायक निनॉन्ग एरिंग ने उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से पांच भारतीयों को कथित रूप से अगवा कर लिया है। एरिंग ने इस संबध में ट्वीट किया था और अपने ट्वीट में पीएमओ को टैग किया था। अपनेट्वीट में भारत सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अरुणाचल प्रदेश के 5 निवासियों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि भारतीय सेना ने रविवार को अपनेसमकक्ष को हॉटलाइन संदेश भेजा था। हालांकि, एक दिन पहले ही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस संबंध में उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है।