Five Indian youths missing from Arunachal Pradesh handed over to India: अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीय युवक चीन ने भारत को सौंपा

0
351

नई दिल्ली। आखिरकार चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच भारतीय युवकों को भारत को लौटा दिया। आज दोपहर में अरुणाचल प्रदेश सेभूलकर चीन की सीमा में पहुंच गए और जिन्हें पीएलए ने पकड़ लिया था। कुछ दिनों तक तो चीन की ओर से इनके बारे में कोई जवाब नहीं आया लेकिन चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमा पार मिले थे। अरुणाचल प्रदेश से पांच भारतीय युवको के लापता होने का मुद्दा सबसे पहले कांग्रेस के विधायक ने उठाया था। उन्होंने कहा था कि चीन ने भारत के पांच युवकों को अगवा कर लिया है। सूत्रों केअनुसार तेजपुर में रक्षा के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज किबिट्टू में पांचों भारतीय युवकों (अरुणाचल प्रदेश से लापता) को रिसीव किया। यह भी कहा था कोरोना प्रोटोकाल के कारण अब इन युवकों को चौदह दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और फिर परिवार को सौंपा जाएगा। इन पांच युवकोंके बारे में जानकारी तब मिली जब जब एक समूह के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे और लौटने पर उन्होंने उक्त पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं। यह स्थान नाचो से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।