Five independent MLAs from Haryana meet JP Nadda, offer support: हरियाणा के पांच निर्दलीय विधायकों ने जेपी नड्डा से मुलाकात की, समर्थन की पेशकश

0
297

नई दिल्ली। हरियाणा में चुनाव परिणाम आ गए हैं और हरियाणा की त्रिशंकु विधानसभा बनी है। अब जुगत लगाकर सरकार बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें निर्दलीय विधायकों की अहम भूमिका दिख रही है। शुक्रवार को पांच निर्दलीय विधायकों ने भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रभारी अनिल जैन के साथ कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। शुक्रवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की। सरकार गठन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए निर्दलीय विधायको ने नड्डा से मुलाकात की। भाजपा नेता जवाहर यादव ने बताया कि निर्दलीय विधायकों धर्मपाल गोंडन, नयनपाल रावत और सोमबीर सांगवान, राकेश दौलताबाद और रणधीर गोलन ने नड्डा से मुलाकात की और भगवा दल को अपना समर्थन दिया। विधायकों के साथ मौजूद यादव ने कहा, ”भाजपा सरकार को समर्थन देने के इरादे से ये निर्दलीय विधायक जे पी नड्डा के घर पहुंचे।” उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय विधायक दौलताबाद ने भी नड्डा से मुलाकात की। पृथला सीट से निर्दलीय विधायक रावत ने कहा, ”हम यहां हरियाणा में खट्टर सरकार को अपना समर्थन देने के लिये आये हैं।