अयोध्या में बहु प्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण की पावन बेला आज लगभग पांच सौ सालों बाद आ गई। भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित मुहूर्त में भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे। आधारशिलाएं नौ प्रस्तर खंडों में होंगी। इनमें नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं। पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा। पुन: नींव के लिए गर्भगृह का गहराई में उत्खनन होने पर रामलला के सिंहासन के ठीक नीचे इन्हें रखवाया जाएगा। आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो रामजन्मभूमि पहुंचेंगे। मोदी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार वह पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर विमान से उतरेंगे और सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे। वे बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसके साथ उसी परिसर में दुर्लभ परिजात का पौधरोपण करेंगे।
अपडेट-
प्रधानमंत्री पारंपरिक वेश भूषा में अयोध्या नगरी पहुंचे। पीएम मोदी 29 साल पहले अयोध्या गए थे और उसके बाद आज वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में अयोध्या मेंभूमि पूजन के लिए पहुंचे हैं। हेलिकाप्टर से उतरते ही उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। दो गज से भी ज्यादा दूरी के साथ पीएम का उन्होंने हाथ जोड़कर स्वागत किया।
-अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान, पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं।
– हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा भी लगाया।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…