Aaj Samaj (आज समाज),Five Gambling Accused Arrested,पानीपत :  थाना चांदनी बाग पुलिस ने गांव उग्राखेड़ी खेत में जुआ खेल रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 5040 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 24 में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की पांच युवक गांव उग्राखेड़ी खाली खेत में बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है।

सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो पांच युवक जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे पांचों आरोपियों को काबू कर मौके पर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 5040 रूपए की नकदी बरामद की। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान किशनपाल निवासी धूपसिंह नगर, शमशाद निवासी हाली कॉलोनी, विजय निवासी भारत नगर, सर्वेश निवासी बलजीत नगर, जिहाउलदीन निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल लाई गई।

 

Connect With Us: Twitter Facebook