- देश बंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज में हुआ पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),Five-Day Youth Red Cross Training Camp,पानीपत : जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को प्राथमिक उपचार, स्वैच्छिक रक्तदान, पौष्टिक आहार, रहन-सहन, नशे की आदत, मानसिक स्वास्थ्य व फायर सेफ्टी के प्रति जागरूक किया। बतौर मुख्यवक्ता डॉ रिंपी ने विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी से आए हुए छात्रों को हमारे जीवन में संतुलित आहार के महत्व और डाइट प्लान की जानकारी दी।बतौर अतिथि पहुंचे डॉ मुनीराम रंगा ने छात्रों को नशे की बुरी आदत से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया।
उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहां की हमें अपने दिमाग को अच्छा आहार देना चाहिए। दिमाग़ का सबसे अच्छा आहार है अच्छे विचार। अपने दिमाग़ में नकारत्मक विचारों को ना आने दें। इस अवसर पर डॉ पूजा सिंगला ने सीपीआर व स्वैच्छिक रक्तदान, डॉ नेहा ने दैनिक खान-पान व डॉ धर्मेंद्र दहिया ने छात्रों को फायर सेफ्टी पर जागरूक किया। कैंप का संचालन सचिव गौरव रामकरण की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर निदेशक हरमेश चंद्र, प्राचार्य डॉ संजू अबरोल, वाईआरसी काउंसलर देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत ग्रीन मैन प्रो दलजीत कुमार, गुलाब पांचाल, वाईआरसी काउंसलर डॉ मुकेश चंद्र, कविता देवी, रेनू बाला, सुभाष कुमार, कीर्ति, रेनू व रामपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
- Himachal Political Crises: कांग्रेस के छह बागी विधायक अयोग्य घोषित
- Kisan Andolan Day 17: शुभकरण के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लाया जाएगा खनौरी व शंभू बॉर्डर, आंदोलन पर आज बैठक
- Sandeshkhali News Update: महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook