नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ के दिशा निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी 13 से 17 फरवरी तक रेडक्रॉस भवन में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंप का शुभारंभ 13 फरवरी को डीसी डॉ. जय कृष्ण आभीर करेंगे।
केंद्रीय विश्वविधालय पाली सहित 15 महाविद्यालयों के छात्र/छात्राएं लेंगे कैम्प में भाग
यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि केंद्रीय विश्वविधालय पाली सहित 15 महाविद्यालयों के छात्र/छात्राएं कैम्प में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल, राजकीय महाविद्यालय नारनौल, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़, राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़, राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली, राजकीय महाविद्यालय अटेली, राजकीय महाविद्यालय नांगल चौधरी, चौधरी बैजनाथ महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी, राजकीय पितामह कान्ह सिंह महाविद्यालय कनीना, राजकीय महाविद्यालय कृष्णनगर, राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी (कनीना), राजकीय महिला महाविद्यालय सिहमा, राजकीय महिला महाविद्यालय निजामपुर व आरबीएस डिग्री महाविद्यालय पटीकरा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कैम्प में युवाओं को मोटीवेट करने के लिए और समाज सेवा से जोड़ने के लिए जिले भर के अधिकारियों एंव अपने विषय में महारथ हासिल करने वाले विशेषज्ञों को उपायुक्त द्वारा आमंत्रित किया गया है।
युवाओं को स्वास्थ्य की जानकारी देंगे जरनल हॉस्पिटल नारनौल के डॉ. एसएस यादव
रेडक्रॉस सचिव ने बताया कि प्रथम दिवस पर उपायुक्त महोदय के सम्बोधन एंव शुभारम्भ के साथ-साथ पर्यावरण विद डॉ. आरएन यादव एंव पब्लिक हैल्थ द्वारा जल बचाओ पर व केन्द्रीय विश्वविधालय जाट पाली से प्रोफेसर दिनेश चहल यूथ रेडक्रॉस पर युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसी प्रकार 14 फरवरी को डॉ. अनिता वर्मा डाईट स्पेशलिस्ट व फिजियोथेरापी स्पेशलिस्ट और टीबी की जानकारी के लिए सिविल सर्जन कार्यालय व बेटी बेचाओ अभियान के लिए पीओआईसीडीएस व बैंक से सम्बन्धित जानकारी के लिए एलडीएम विजय सिंह संबोधित करेंगे। 15 फरवरी को जयपुर हार्ट एंव जरनल हॉस्पिटल नारनौल के डॉ. एसएस यादव युवाओं को स्वास्थ्य की जानकारी देंगे और स्वास्थ्य कैम्प लगाने के साथ-साथ सभी का ब्लैड ग्रुप भी टैस्ट करेंगे। इसी प्रकार 100 से अधिक युवाओं द्वारा लघु सचिवालय के पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरूआत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी एसएचओ ट्रैफिक द्वारा नशा मुक्ति के बारे में जानकारी नशा मुक्ति केन्द्र से डॉ. आरएस रंगा एंव कानूनी सलाह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विश्वविधालय जाट पाली से साइकोलॉजी विभाग से प्रोफेसर पायल चन्देल व राजकीय महाविद्यालय नारनौल से डॉ. पूर्ण प्रभा युवाओं को संबोधित करेंगे। सचिव ने बताया कि युवाओं को सिविल सर्विस के बारे में आशीष शुक्ला चित्रकुट संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय डॉ. पूर्ण प्रभा को जिला स्तरीय कैम्प की कन्वीनर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें –घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें –जिला नवांशहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप