चंडीगढ़। पंजाब सरकार के सहयोग से केंद्र द्वारा चंडीगढ़ में कुल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी-ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट) संबंधी एक क्षेत्रीय वर्कशॉप करवाई जा रही है। सोमवार को वर्कशॉप का उद्घाटन पंजाब के आर्थिक सलाहकार एमएल शर्मा और केंद्रीय स्टेटिस्टिक्स कार्यालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नरेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। पांच दिन तक चलने वाली इस वर्कशॉप में 12 राज्यों के नुमाइंदे हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वर्कशॉप में शामिल अधिकारी अपने-अपने राज्यों की आर्थिकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और आपसी विचार-विमर्श के जरिए वित्तीय हालातों को सुधार की तरफ ले जाने पर भी जोर दिया जाएगा। केंद्रीय स्टेटिस्टिक्स कार्यालय, मिनिस्ट्री आॅफ स्टेटिस्टिकल एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन द्वारा पंजाब के आर्थिक और आंकड़ा संस्था के सहयोग से इस वर्कशॉप का प्रबंध किया गया है।
इन राज्यों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
इस वर्कशॉप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, महाराष्टÑ, पश्चिमी बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली समेत 12 राज्यों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। पंजाब के आर्थिक सलाहकार एमएल शर्मा ने बताया कि जीएसडीपी यानि कुल घरेलू उत्पाद को यदि आसान शब्दों में समझना हो, तो निर्धारित समय के दौरान किसी राज्य की सीमा के अंदर पैदा होने वाली सभी वस्तुओं और सेवाओं को कुल घरेलू उत्पाद कहा जाता है। केंद्रीय स्टेटिस्टिक्स कार्यालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि किसी राज्य की आर्थिकता कैसे काम कर रही है और इसमें कैसे सुधार किया जा सकता है यह सवाल बहुत अहम होता है। इस मकसद के लिए जो डाटा तैयार किया जाता है, वह सच्चाई के नजदीक हो तो ही यह डाटा प्लानिंग के लिए मददगार सिद्ध होता है।
फोटो कैप्शन : वर्कशाप का शुभारंभ करते मुख्यातिथि।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.