भारत एवं इजराइल के कृषि परियोजना के अंतर्गत उद्यान प्रशिक्षण संस्थान व चरणीय में चल रहे पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण: डॉ जोगिंदर

0
245
Five Day International Horticulture Training: Dr. Joginder

इशिका ठाकुर,करनाल:

भारत एवं इजराइल के कृषि परियोजना के अंतर्गत उद्यान प्रशिक्षण संस्थान व चरणीय में चल रहे पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन मंगलवार को संयुक्त निदेशक डॉ जोगिंदर सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विभिन्न राज्यों से आए हुए बागवानी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया और संस्थान में चल रहे किसान जनहित कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।

मशीन की जानकारी के बारे में अवगत कराया

उद्यान विभाग के सब्जी उत्कृष्ट केंद्र घरौंडा के उपनिदेशक डॉ सुधीर यादव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से केंद्र में चल रहे तकनीक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। 19 जिलों से आए हुए बागवानी अधिकारियों के सब्जी उत्कृष्ट केंद्र भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम खुले क्षेत्र में की जा रही खेती की जानकारी दी। खुले क्षेत्र में प्रयोग की जा रही आधुनिक तकनीक जैसे मल्चिंग सीट लो टनल बकेटिंग टपका सिंचाई आदि से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। हाईटेक सीडलिंग यूनिट में दौरा में किसानों को बुकिंग डेट पर दी जा रही और उत्पादन के बारे में केंद्र के उपनिदेशक डॉ सुधीर यादव ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौधे तैयार करने की सभी प्रक्रियाओं बीज बुवाई बेबीज बुवाई मशीन की जानकारी जर्मिनेशन आदि तकनीकों के बारे में अवगत कराया।

हाईटेक नर्सरी के बाद कार्यक्रम में आए हुए बागवानी अधिकारियों को केंद्र पर सब्जियों की संरक्षित खेती के बारे में अवगत कराया गया। पोली हाउस नेट हाउस बोट इन चैनल में रंगीन शिमला मिर्च चेरी टमाटर बैंगन बीज रहित खीरा की खेती आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त वॉक-इन-टनल्स में मिट्टी रहित टमाटर की खेती की प्रतिनिधि मंडल ने सराहना करते हुए कहा कि किसान उन क्षेत्रों में भी इस तकनीक के माध्यम से खेती कर सकते हैं जहां मिट्टी उपजाऊ ना होने के कारण खेती संभव नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने जैविक खेती के तहत खुले क्षेत्र में किए जा रहे सब्जियों और खेती का दौरा किया। वर्मी कंपोस्ट नादेप कंपोस्ट फार्म कंपोस्ट वेस्ट डी कंपोजर वर्मीवास आदि सभी जैविक इकाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इजराइल से आए हुए अधिकारी मिस्टर डेनियल आजाद मिस्टर कोमार्क क्रेन मिस्टर एबरीबार ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर चल रही गतिविधियों एवं तकनीकों की सराहना की।

हरियाणा के आलोक प्रौद्योगिकी केंद्र रामगढ़ में 19 राज्यों से आए

दोपहर बाद पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यान विभाग हरियाणा के आलोक प्रौद्योगिकी केंद्र रामगढ़ में 19 राज्यों से आए हुए बागवानी अधिकारियों का दौरा करवाया गया। केंद्र के उपनिदेशक डॉ प्रेम कुमार संधू ने केंद्र में चल रहे आलू से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक दी और केंद्र में चल रहे उन्नत आलू बीज उत्पादन एयरोपोनिक व सॉइल्लेस मीडिया में मैनीटूबर के उत्पादन के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र के अंतर्गत संस्थान में चल रहे आलू ट्रायल की सीट टोलरेंट क्वालिटी कुफरीसूर्य व cip tisue culture विधि द्वारा तैयार आलू की पौध का निरीक्षण करवाया गया। केंद्र में आलू नवीनतम किसानों के बारे में बागवानी अधिकारियों को अवगत कराया गया केंद्र में आलू का बीज उत्पादन होता है जो कि पूरे हरियाणा में किसानों को वितरित किया जाता है। इस भ्रमण के दौरान उद्यान प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक डॉ सोनू यादव, डॉ दिनेश कुमार, डॉ मांगेराम मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: एसपी ने महेंद्रगढ़ थाना में सुनी लोगों की शिकायतें

Connect With Us: Twitter Facebook