- जिले के 17 महाविद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने लिया भाग
Aaj Samaj (आज समाज),Five-Day District Level Red Cross Camp, पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में पांच दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में पानीपत जिले के 17 महाविद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत से रेडक्रॉस क्लब के अंतर्गत 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेडक्रॉस क्लब प्रभारी ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि इस कैम्प में रक्तदान, मानसिक शांति, हृदय रोग, डाइट प्लान आदि के साथ पर्यावरण संरक्षण विषय को ध्यान में रखते हुए कैम्प के दौरान हर घर हर्बल- 100 घर नैनो हर्बल गार्डन मुहिम के लगभग 300 से अधिक औषधीय पौधे वितरित किए गए। ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार की मुहिम 100 घर नैनो-हर्बल गार्डन-2024 का आरम्भ करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने किया था।
कैम्प के दौरान सीटीएम पानीपत टीनू, डॉ जगदीश गुप्ता प्रिंसिपल आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत,एस.डी. एम पानीपत मनदीप सिंह, डॉ मुकेश अग्रवाल रेडक्रॉस महासचिव हरियाणा, गौरव रामकरन सचिव जिला रेडक्रॉस पानीपत, विनोद कुमार सुपरिंटेंडेंट रेडक्रॉस पानीपत व अजय पी. आर. ओ गीता यूनिवर्सिटी को 100 घर नैनो हर्बल गार्डन मुहीम के तहत 11-11 पौधे भेंट किए गए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि हर घर हर्बल अभियान के तहत हर आने वाले मेहमान व कैम्प में आए सभी विद्यार्थियों व काउंसलर को कपूर तुलसी भेट की गई। कैम्प में पर्यावरण संरक्षण विषय पर लेक्चर से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए, कैंप की पूरी व्यवस्था बनाने के लिए, विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए कैम्प के आखिर में ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार को बेस्ट पुरुष काउंसलर चुना गया।
प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय का इको क्लब व रेडक्रॉस क्लब दोनों मिलकर मानवता के हित में सदैव कार्य करते रहेंगे। इस सम्मान के लिए प्रोफेसर दलजीत कुमार ने हरियाणा रेडक्रॉस महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल व महाविद्यालय की प्रिंसिपल संजू अबरोल का आभार व्यक्त किया। इसी कैम्प में महाविद्यालय की एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा रेणु ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज बेस्ट पुरुष काउंसलर का सम्मान मिलने की खुशी में प्रोफेसर दलजीत कुमार ने रेडक्रॉस क्लब व इको क्लब के विद्यार्थियों के साथ हर्बल बॉटनिकल गार्डन में सुख शांति व कपूर तुलसी के पौधे रोपित किए और विद्यार्थियों को बांटे।