नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान डॉ. जयकृष्ण आभीर के मार्गदर्शन में आज जिला रेडक्रास समिति की ओर से सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रास कैंप का शुभारंभ किया। सीएल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रविन्द्र यादव ने रेडक्रास टीम के साथ मिलकर किया।
कैंप में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं ले रहे हैं भाग : रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर
जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि इस कैंप में उप-मण्डल व खण्ड स्तर से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढने वाले युवाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी कैम्प के माध्यम से देते हैं जिससे कि वो युवा आगे चलकर रेडक्रॉस की गतिविधियों को आगे ले जा सकें। उन्होंने बताया कि 12 से 16 दिसम्बर तक चलने वाले इस कैम्प में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और जानकारी देगें। 16 दिसम्बर को उपायुक्त सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर पवन कुमार, टेकचन्द, हसंराज, सीएस वर्मा, मुकेश कुमार, सीमा यादव, पवित्रा, बबिता और कविता भी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना