खुद को लखबीर लंडा का सहयोगी बताकर बिल्डर को किया फोन

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : जिला पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जां शुरू कर दी जिसने शहर के एक नामी बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की है। आरोपी ने बिल्डर को फोन करके रंगदारी मांगी व खुद को गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा का करीबी सहयोगी बताया। इतना ही नहीं आरोपी ने यह भी धमकी दी कि यदि उसे रकम नहीं दी गई तो वह हथगोले से हमला करके उक्त बिल्डर के घर को उड़ा देगा। इस मामले की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने केस दर्ज करते हुए विभिन्न एंगल से केस की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के एरिया के कॉल डंप भी उठा रही है ताकि जल्द से जल्द केस को सुलझाया जा सके।

अंतरराष्ट्रीय नंबर से आई कॉल और वॉयस संदेश

कॉल करने वाले ने खुद को लांडा का सहयोगी बताया और धमकी दी। कथित तौर पर कॉल करने वालों ने बिल्डर को चेतावनी दी कि उनके पास उसके परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी है, जिसमें उसके बच्चों की दैनिक दिनचर्या भी शामिल है, और रंगदारी की मांग की। जब बिल्डर ने जवाब नहीं दिया, तो उसे 19 अप्रैल को अतिरिक्त धमकी भरे वॉयस मैसेज मिले, जिससे उसे पुलिस से संपर्क करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, सराभा नगर पुलिस ने अज्ञात फोन करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (4) (किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट का डर दिखाकर पैसे ऐंठने का प्रयास) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

रियल एस्टेट एजेंट को मिली धमकी

लुधियाना जिले में इस तरह की धमकी का यह दूसरा हालिया मामला है। 19 अप्रैल को समराला पुलिस ने एक अलग एफआईआर दर्ज की थी, जब एक रियल एस्टेट एजेंट ने बंबीहा गैंग का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से जबरन वसूली का कॉल आने की सूचना दी थी। उस मामले में, फतेहगढ़ साहिब के खमानो निवासी प्रिंस नामक आरोपी ने कथित तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की और रियल एस्टेट एजेंट को गोली मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के लोगों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी : मान

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू