Five corona infected in ED, office sealed for 48 hours: ईडी में मिले पांच कोरोना संक्रमित, आॅफिस 48 घंटों के लिए सील

0
300

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पांच कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके बाद ईडी दफ्तर को सील किया गया है। इन कर्मचारियों में स्पेशल डायरेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। ईडी के आॅफिस को 48 घंटों के लिए सील किया गया है। पांच कर्मचारियों में दो कर्मचारी संविदा कर्मचारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन के अन्य तलों के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद जांच एजेंसी के कर्मचारियों की भी टेस्टिंग की गई। ईडी के सभी कोरोना संक्रमित लोगों में कोई लक्षण देखनेको नहीं मिल रहे थे। सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इन लोगों के संपर्क मेंआने वालों को भी क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। अब सोमवार से फिर से दफ्तर में कामकाज शुरू होगा।