Five Accused Aaught Gambling : जुआ खेलते 5 आरोपी काबू – दाव पर लगी 54,100 रुपए की नगदी बरामद

0
215
Five Accused Aaught Gambling
Five Accused Aaught Gambling
Aaj Samaj (आज समाज),Five Accused Aaught Gambling,पानीपत :सीआईए वन पुलिस ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 54100 रूपए की नगदी बरामद हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली समेत अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम के सीआईए वन की टीम शनिवार को गश्त के दौरान कुटानी रोड वर्मा चौक पर मौजूद थी।

एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 54100 रूपए की नगदी बरामद की

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की दलबीर नगर में खाली प्लाट की दीवार की आड़ में बैठकर ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो प्लाट में पांच युवक जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जूआ खेल रहे सभी आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 54100 रूपए की नगदी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सतीश पुत्र रमेश निवासी खजुर नगर, कफील पुत्र इस्माइल निवासी गोसली मोहल्ला, ओमप्रकाश पुत्र खुबी राम निवासी जगदीश नगर, हरिचंद पुत्र रेशमलाल निवासी राकेश कॉलोनी, विपिन पुत्र नरेश निवासी दलबीर नगर के रूप में हुई। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।