School Management Meeting Of Mahendragarh:डीसी मोनिका गुप्ता ने ली कनीना व महेंद्रगढ़ के स्कूल मैनेजमेंट की बैठक

0
79
School Management Meeting Of Mahendragarh
School Management Meeting Of Mahendragarh
  • इस शनिवार व रविवार को नई अनाज मंडी नारनौल में स्कूल बसों का किया जाएगा फिटनेस
  • चालक के संबंध में बच्चों व अभिभावकों से भी फीडबैक लें स्कूल संचालक : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),School Management Meeting Of Mahendragarh, महेंद्रगढ़:जिला महेंद्रगढ़ के सभी निजी स्कूलों की बसों की फिटनेस का कार्य इस बार शनिवार व रविवार को नई अनाज मंडी नारनौल में किया जाएगा। अगर कोई भी स्कूल संचालक अनफिट बस से बच्चों को ले जाता है अथवा उसके पास कागजात पूरे नहीं है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारी सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लागू करवाने के लिए लगातार कार्रवाई करेंगे। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़ के महिला राजकीय कॉलेज में निजी स्कूलों के संचालकों व प्रबंधकों की बैठक में बोल रही थी।

डीसी ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में निजी शिक्षण संस्थाओं का बहुत बड़ा रोल रहा है। ऐसे में निजी संस्थाओं के संचालकों की जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है। भविष्य में कोई भी हादसा न हो यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी स्कूलो में ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को बसों की जिम्मेदारी दी जाए ताकि समय पर सभी कागजात पूरे हों। उन्होंने कहा कि वे चालक के संबंध में बच्चों व अभिभावकों से भी फीडबैक लें।

स्कूल संचालकों की मांग पर डीसी ने उपमंडल स्तर पर भी फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिलाने का आश्वासन दिया। इस बारे में उन्होंने रेडक्रास सचिव को जल्द व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि एनसीआर में कोई भी बस दस साल के बाद नहीं चलेगी। बसों में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी, जीपीएस, स्पीड गवर्नर तथा अन्य सभी 25 बिंदुओं का काम पूरा होने के बाद ही बसें चल सकती हैं।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने स्तर पर वाहन के माध्यम से स्कूलो में भेजें तो सुनिश्चित करें कि वह वाहन सुरक्षित हो। बच्चों की जान से अधिक कुछ भी नहीं होता। ऐसा कोई रिस्क ना लें जिससे बच्चों की जान को खतरा हो।

इस मौके पर स्कूल संचालकों ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी की शत प्रतिशत अनुपालना होगी।

इस मौके पर एसडीएम संजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत यादव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, डीएसपी मोहम्मद जमाल, बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल, बीईओ अलका लांबा, कनीना व महेंद्रगढ़ के निजी स्कूलों के संचालक व प्रबंधक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook