इंडस पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया सप्ताह आयोजित

0
277
Fit India week organized at Indus Public School

मनोज वर्मा, कैथल:

इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में 22 नवंबर से 29 नवंबर तक फिट इंडिया सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतिम दिन वार्षिक खेल सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे पाली पट्टी (स्नद्बह्लश), रस्सी कूद आदि का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर रामनिवास व विशिष्ट अतिथि बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिहं थे। विद्यालय के निर्देशक अभिषेक सहारण, प्रधानाचार्या तनु पुनिया तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

33 बच्चे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की आराधना से की गई। तत्पश्चात् प्रधानाचार्या तनु पुनिया ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में विद्यालय की विभिन्न स्तरों पर आयोजित खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्राप्त उपलब्धियों का वर्णन किया। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के लगभग 33 बच्चे आगामी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विद्यालय के 5 छात्रों अर्पित (बॉक्सिंग), संजना (बॉक्सिंग), हर्ष कुंडू (बैडमिंटन), दिव्या (बैडमिंटन),आराध्या (बैडमिंटन) का खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इसके पश्चात छात्रों की खेल प्रतियोगिताओं का प्रारंभ किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने कराटे प्रस्तुति, बॉक्सिंग प्रस्तुति,देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुति आदि से सभी का मन मोह लिया।

राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन

मुख्य अतिथि रामनिवास ने न केवल विद्यार्थियों की खेल उपलब्धियों को बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी प्रतिभा को सराहा। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट तथा मेडल दिए गए। विद्यालय के शिक्षण स्टाफ के मध्य अत्यंत मनोरंजक खेल म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया। जिसे सभी ने उत्सुकता पूर्वक देखते हुए खूब आनंद उठाया। विजेता अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

ये भी पढ़े: 2 से 4 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव भव्य और गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा

Connect With Us: Twitter Facebook