Aaj Samaj (आज समाज), Fit India Program , मनोज वर्मा, कैथल:
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल में खेल एवं शारीरिक गतिविधियां विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा करवाई गई।

फिट इंडिया सप्ताह के समापन पर विश्वविद्यालय के लॉ विभाग एवं आर्ट एंड हम्युनिटीज विभाग के बीच एक फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया गया। जिसमें आर्ट एंड हम्युनिटीज विभाग की टीम ने लॉ विभाग को 2-0 से हरा कर जीत अर्जित की । यह जानकारी विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉक्टर बलविंदर सिंह ने दी । इस अवसर पर विभाग की प्राध्यापिका डॉ. पवित्रा एवं अचला जांगड़ा, विभाग के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें  : IPM Aptitude Training Program : दो दिवसीय आईपीएम अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यकम का सम्पन्न

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook