Fit India Program : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
208
Fit India Program
Fit India Program
  • फिट इंडिया कार्यकम

Aaj Samaj (आज समाज), Fit India Program , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में फिट इंडिया कार्यकम के तहत 9 दिसंबर तक चल रही अन्तर्सदनीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स अन्तर्सदनीय प्रतिस्पर्धा दौड़ व रस्साकसी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि इसमें वरिष्ठ बालक वर्ग में 100 व 200 मीटर में अंकुश, 400 मीटर में रोहित तथा 1500 मीटर में संदीप ने प्रथम स्थान हासिल किया। वरिष्ठ बालिका वर्ग में 100 व 200 मीटर में मोनिका तथा 400 मीटर में सत्यवती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ बालक वर्ग में 100 मीटर में फरियाद, 200 मीटर में आसिफ, 400 मीटर में उज्जवल तथा 800 मीटर में नैतिक ने प्रथम स्थान हासिल किया। कनिष्ठ बालिका वर्ग में 100 मीटर व 200 मीटर में अंजु, 400 मीटर में नैंसी, 600 मीटर में अशमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

रस्साकसी प्रतियोगिता वरिष्ठ बालक वर्ग में नीलगिरी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कनिष्ठ बालक वर्ग में अरावली सदन प्रथम रहा। बालिका वर्ग में सीनियर सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कनिष्ठ बालिका वर्ग में प्रथम जूनियर सदन प्रथम रहा ।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook