हरियाणा के 22 जिलों में होंगे 1650 कार्यक्रम
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर की अवधि में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक जिला स्तरीय दौड़ तथा इसके उपरांत जिले के 75 कस्बों और गांवों में नेहरु युवा केन्द्र व एनएसएस स्वयंसेवकों ओर युवा क्लब पदाधिकारियों द्वारा 75 विभिन्न ब्लॉकों के कस्बों व गांवों में दौड़ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी नेहरु युवा केन्द्र संगठन के जीएस बाजवा, उप निदेशक (हरियाणा) ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जन भागीदारी से जन आंदोलन थीम पर आयोजित इन कार्यक्रमों के तहत हरियाणा में कुल 22 जिलों में 1650 कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कड़ी में 13 अगस्त को हरियाणा के सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें से प्रमुख फिट इंडिया दौड़ (6-10 किमी), प्रतिज्ञा/शपथ, फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0, फ्लैग होइस्टिंग, नेशनल एंथम, प्रमुख व्यक्तियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर संबोधन। प्रमुख कार्यक्रम जिला स्तर व चयनित प्रतेक जिले के 75 गांवों में आयोजित होंगे। हरियाणा राज्य/जिले में कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस, एनसीसी, युवा कल्याण, भारत स्काउट और गाइड संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। नेहरु युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक अर्जुन कुमार वर्मा ने स्वैच्छिक व शैक्षिक संस्थाओं, एनएसएस व नेयुके के वोलंटियरों, युवा क्लब प्रतिनिधियों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.