कैथल : शहीदों की याद में आयोजित की गई फिट इंडिया फ्रीडम रेस

0
656

मनोज वर्मा, कैथल :
नेहरू युवा केंद्र शाखा गाँव खेड़ी शेर खां द्वारा कलायत खंड का फिट इंडिया फ्रीडम रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं के पचास बच्चों ने इस फिट इंडिया रन रेस में भाग लिया व एक निबंध प्रतियोगिता में भी अपनी कला के जौहर दिखाए। विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ द्वारा इस अवसर पर एक शपथ भी ली गई। उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केंद्र कैथल द्वारा जिला के 75 गांव में ऐसे आयोजन किए जाने हैं। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र  खेड़ी शेर खां की तरफ से शिवम,  आशु, सुखदीप एवं अन्य साथी मौजूद रहे। जिन्होंने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को इस रेस के लिए विद्यालय प्राचार्य  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिंदी प्राध्यापक दर्शन एवं  विज्ञान अध्यापक विजेंद्र ने निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने में सक्रिय भागीदारी निभाई। मंच संचालन राजनीति प्रध्यापक वीरेंद्र कौशिक ने किया। विद्यालय की ओर से नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की थी एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 12वीं की कक्षा अन्नु प्रथम रही, नीतू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को संबोधित करते हुए डॉ0 प्रद्युम्न भल्ला ने कहा कि यह नेहरू युवा केंद्र का सुंदर प्रयास है। इसके माध्यम से इस दौड़ में भाग लेकर विद्यार्थी देश की स्वतंत्रता में शहीद होने वाले शहीदों के जीवन के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि दौडऩा एवं शरीर को स्वस्थ रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेवारी है। अंत में विरेंद्र कौशिक ने सभी का धन्यवाद किया।