Aaj Samaj (आज समाज),Government Multi Technical Institute Complex, पानीपत : राजकीय बहुकनीकी संस्थान जाटल में फिट इंडिया वीक दिंनाक 11 दिसम्बर 2023 से 14 दिसम्बर 2023 में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव नरवाल एवं खेल अध्यक्ष जसबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फिटनेस को बढ़ावा देने और शारीरिक गतिविधियों के बारे में जागरूकता दी। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 29 अगस्त, 2019 को किया गया था। इस अभियान का महत्वपूर्ण उदेश्य देशज खेलों को बढ़ावा देना व् फिटनेस को प्रत्येक स्कूल, कॉलेज/विश्वविद्यालय,पंचायत/गांव आदि तक पहुंचाना है। इस अवसर पर सभी स्टाफ के सदस्य सतविंदर सिंह, अजीत सिंह, पुनीत गर्ग, देवेन्द्र सैनी, संदीप कदवासा, विजय मलिक, राजेश कुमार, गुलसन आर्य, नरेंद्र कुमार, हरदीप, विवेक कुमार सिंह, सुमित, वतन, हरीश, निरंजन हरेन्दर भाटिया, अजय बिश्नोई, मौजूद रहे।

इस दौरान विभिन्न खेलो वॉलीबॉल, कबड्डी, ऊंची कूद, लम्बी कूद, बेडमिन्टन और लडकियों के लिए रस्सी कूद का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के सभी विभागों से टीमो का गठन कर प्रतियोगिता कराई गई। वॉलीबाल में तीन टीमों रेडिएंट, थंडर स्ट्राइकर और नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रेडिएंट टीम विजेता रही। कबड्डी में दो टीमो वेग और क्वांटम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें वेग टीम विजय रही। लम्बी कूद में साहिल (केमिकल इंजीनियरिंग) ने पहला स्थान प्राप्त किया व ऊँची कूद में हिमांशु (केमिकल इंजीनियरिंग) ने पहला स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में दो टीमों फ्यूजन और कैटलिस्ट ने भाग लिया, जिसमें कैटलिस्ट विजेता रही। लड़कियों ने रस्सी कूद प्रतियोगिता में भाग लिया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook