Updates On Fit India Campaign, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) व आम जनता और  एथलीट के साथ आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने भी  ‘फिट इंडिया संडे आन साइकिल’ अभियान (Fit India Sunday on Cycle’ campaign) में हिस्सा लिया। देश भर के 1100 स्थानों से लोग इस पहल से जुड़ रहे हैं, जिस पर मंडाविया ने खुशी जताई है।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक चलाई साइकिल

केंद्रीय खेल मंत्रालय के मुताबिक मंडाविया ने आईटीबीपी और के कर्मचारियों के साथ मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक साइकिल चलाई और देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। आम जनता और एथलीट के अलावा कार्यक्रम में फिटनेस प्रभावित, दिल्ली-एनसीआर के साइक्लिंग क्लबों के सदस्य व माई भारत (पहले एनवाईकेएस) के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

1100 से ज्यादा आयोजित किया गया अभियान

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘फिट इंडिया’ अभियान पहल देश भर में 1,100 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित की गई और खुद को फिट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान से पूरा देश जुड़ रहा है। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाना सबसे अच्छा व्यायाम है। यह लोगों को फिट रखता है और प्रदूषण के समाधान का भी यह कारगर उपाय है।

ज्यादा से ज्यादा लोग अभियान में लें भाग

मंडाविया ने कहा, ‘फिट इंडिया संडे आॅन साइकिल’ पहल देश में स्थिरता को बढ़ावा देने में भी मदद करती है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस पहल में शामिल होने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अभियान में शामिल होने के लिए कई लोगों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा, मेरी अधिक से अधिक लोगों से अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने में मदद करने की अपील है।

अभियान का यह है मकसद

खेल मंत्रालय की एक अनुसार, ‘फिट इंडिया संडे आन साइकिल’ पहल का उद्देश्य देश भर के सभी आयु समूहों और व्यवसायों से भारतीयों को एक साथ लाना है, ताकि फिटनेस के एक तरीके के रूप में साइकिल चलाने की संस्कृति तैयार की सके और पर्यावरण को हरित बनाया जा सके। इसी के समुदाय की भावना का निर्माण भी इस पहल का उद्देश्य है।

2019 में पीएम मोदी ने की थी शुरुआत

बता दें कि फिट इंडिया मूवमेंट की 2019 में पीएम मोदी ने शुरुआत की थी। यह एक मूलभूत कार्यक्रम है जो भारत को एक खेल महाशक्ति बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। यह आंदोलन समग्र रूप से स्वास्थ्य व खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

ये भी पढ़ें : Sikkim SSB Truck Accident: वायुसेना ने घायल सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाला