Fishermen Missing गुजरात में बड़ा हादसा तूफान की वजह से कई नावें डूबी और 8 से 10 मछुआरे लापता

0
587
Fishermen Missing

Fishermen Missing

आज समाज डिजिटल, गुजरात :

गुजरात के तटीय इलाके में बुधवार को लगातर बारिश हो रही ने मुश्किलें बढ़ा दी और गुजरात के गिर सोमनाथ में बारिश और तेज हवाओं की वजह से 13 से 15 नावों के समुद्र में डूबने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से 8 से 10 मछुआरे गायब हैं। यहां प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि लापता मछुआरों की तलाश की जा रही है।

Also Read : IND vs SA Tour Postpone ओमिक्रॉन के कारण टल सकता है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

बचाव कार्यों में जुटे गोताखोर (Fishermen Missing)

बता दें कि ऊर्ना हार्बर में आठ नाव डूब गई है। इसमें आठ से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के तहत तलाश की जा रही है, तलाश के लिए गोताखोर, हेलिकॉप्टर को भी लगाया गया है, फिलहाल अभी मुछुआरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया।

Connect With Us:-  Twitter Facebook