पटियाला के गांव घलोड़ी में नई मछली मंडी शुरू
Punjab News (आज समाज), पटियाला : पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी, पंजाब के महासिचव हरचंद सिंह बरसट कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए वचनबद्ध है। इसके तहत पटियाला के घलोड़ी में नई मछली मंडी बनाई गई है, जिसे थोक मंडी के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले मछली विक्रेताओं के पास व्यापार करने के लिए कोई ठिकाना नहीं था।
जहां भी ये कारोबार करते थे, वहां किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होती थी और न ही सफाई होती थी। सड़कों पर मछलियां बेची जाती थीं। सफाई न होने के कारण लोग वहां से गुजरने से भी परहेज करते थे। इस कारण इन्हें हर जगह से हटा दिया जाता था। इस वजह से उन्हें व्यापार करने में बहुत सी परेशानियां आती थीं, लेकिन अब इस मछली मंडी के बनने से इन सभी का कारोबार करना आसान हो गया है और शहरवासियों को भी मछली खरीदने के लिए एक साफ जगह मिल गई है। इससे अब उनके कारोबार में भी वृद्धि होगी और साथ ही मंडी बोर्ड की आमदनी भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब
4.12 करोड़ रुपए से बनी मछली मंडी
बरसट ने बताया कि इस मंडी की कुल विकास लागत 4.12 करोड़ रुपये में से 2.12 करोड़ रुपये पंजाब मंडी बोर्ड और 2 करोड़ रुपये मछली पालन विभाग द्वारा खर्च किए गए हैं। यह मंडी 5 एकड़ जमीन पर बनी है, जिसमें से 1 एकड़ विकसित क्षेत्र में मार्किट बनाई गई है। इस मंडी में कुल 20 दुकानें हैं, जिसमें से 10 दुकानें शुरू की जा रही हैं, जबकि बाकी 10 की नीलामी बाकी है। यहां ओवरहेड वॉटर टैंक, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, टॉयलेट ब्लॉक, कार्यालय ब्लॉक, पार्किंग और सड़कों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि बाकी बची 4 एकड़ जमीन में रिटेल फिश मार्किट को विकसित करने की योजना है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला