इशिका ठाकुर,Kurukshetra News : जिला मत्स्य अधिकारी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र ने कहा की वर्ष 2020 से चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला के इच्छुक बेरोजगार नवयुवकों व किसानों से इस योजना के विभिन्न स्कीमों, जिनमें मीठे पानी में मछली पालन, आरएएस यूनिट की स्थापना, फिश फीड मिल की स्थापना, मछली बेचने के लिए ई-रिक्शा व आईस बॉक्स के साथ मोटरसाइकिल इत्यादि के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए है।
ये भी पढ़ें : हकेवि में पहली राष्ट्रीय युवा संसद का हुआ आयोजन
कुल परियोजना लागत का 60 फीसदी अनुदान
उन्होंने कहा कि अन्य उपयोगी जमीन में तालाब खोदकर मीठे पानी में मछली पालन हेतु 2.5 एकड़ में स्थापित इकाई की कुल परियोजना लगात 11 लाख रुपए है। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार नवयुवकों को आजीविका का साधन प्रदान करते हुए मत्स्य उत्पादन को भी बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी आय को भी दोगुना करना है। विभिन्न स्कीमों के तहत इच्छुक नए मत्स्य किसानों को उनके द्वारा स्थापित इकाई पर विभागीय नियम अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व महिलाओं को कुल परियोजना लागत का 60 फीसदी अनुदान तथा अन्य सामान्य वर्ग के प्रार्थियों को 40 फीसदी अनुदान प्रदान किया जाता है। पीएमएमएसवाई योजना के तहत स्कूलों की अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय (राजकीय मत्स्य बीज फार्म कैंप) ज्योतिसर या फिर मोबाइल नंबर 80597-82782, 81687-72172 व 83077-26426 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : नेता राकेश टिकैत पर हमले व स्याही फेंकने के विरोध में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ये भी पढ़ें : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बाढ़ प्रबंधन विषय पर ली समीक्षा बैठक
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार