First wife Prakash Kaur opposite Dharmendra at special screening of ‘Pal Pal Dil Ke Paas’: ‘पल पल दिल के पास’ की खास स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र के साथ नजर आई पहली पत्नी प्रकाश कौर

0
508

बॉलीवुुड। फिल्म पल पल दिल के पास की खास स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर एक साथ नजर आए। यह फिल्म आज रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने से पहले कल इसकी खास स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी पोते की फिल्म देखने पहुंची। लेकिन उनकी मौजूदगी अब चर्चा में हैं। वहीं लोगों से काफी दूर रही प्रकाश कौर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्क्रीनिंग में प्रकाश कौर अपने पोते की हौसलाअफजाई करते हुए दिखीं।