हिसार के गांव बुडाना की घटना
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के एक गांव में किसान की हत्या कर शव को कुएं में फैंकने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के भतीजे ने खेत में घसीटने के निशान दिखे तो उसे शक हुआ। उसने कुएं के पास जाकर देखा तो अंदर लाश पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। खेत से खून से सनी एक खुरपी भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिसार जिले के गांव बुडाना निवासी गुरमीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम को वह खेत में गया था। तब उसका चाचा खेत में बने कमरे में बैठा हुआ था।
उसके थोड़ी देर बात जब है फिर से खेत में गया तो उसका चाचा वहां नहीं था। खेत में बने कमरे के बाहर उसने खून से सनी एक खुरपी दिखाई दी। वह घबरा गया। थोड़ी ही दूरी पर उसने खेत में घसीटने के निशान दिखाई दिए जो खेत में बने कुएं की ओर जा रहे थे। जब उसने कुएं के पास पहुंचकर देखा तो उसके चाचा का शव कुएं के अंदर पड़ा था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नारनौंद के डीएसपी राज सिंह नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जटाए। घटना की सूचना मिलते ही हांसी सीआईए स्टाफ व स्पेशल स्टाफ की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर से साक्ष्य जुटाए।
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। मामले में हांसी सीआईए सहित अनेक टीमें जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बदला जाए खराब ट्रांसफार्मर: अनिल विज