आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब पुलिस के मोहाली सेक्टर-77 स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आरपीजी हमले में पुलिस ने पहली कामयाबी के तौर पर निशानसिंह को गिरफ्तार कर लिया। फरीदकोट पुलिस ने तरनतारन के गांव कुल्ला के रहने वाले निशान सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उसे मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया।
ब्लास्ट कांड में यह पहली गिरफ्तारी है। इस ब्लास्ट ने पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य प्रदेशों की मुश्किलें भी बड़ा दी थी। कानून के नाम पर नवनियुक्त भगवंत मान की सरकार को घेरा जा रहा था। प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पुलिस-प्रशासन को इस गंभीर मुद्दें पर सख्त से सख्त कदम उठाने का निर्देश दिए थे। इस हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। ऐसे में फरीदकोट सीआईए स्टाफ भी इस घटना की जांच में शामिल हुआ और अमृतसर से निशान सिंह को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी फरीदकोट से, भेजा मोहाली
पुलिस ने निशान सिंह को फरीदकोट से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की। इसके बाद सीआईए स्टाफ की ओर से उसे मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। निशान सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है, और उसके ऊपर प्रदेश के विभन्न थानों में कई गंभीर अपराध में केस दर्ज हैं। निशान सिंह फरीदकोट जेल में भी बंद रहा है और उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड के साथ पुलिस को मिले कुछ और इनपुट के आधार पर सीआईए फरीदकोट की ओर से निशान सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि निशान सिंह से कई अहम सुराग मिलेंगे।
हमले में किया था टीएनटी का इस्तेमाल
मोहाली के सेक्टर-77 स्थिथ पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए आरपीजी हमले में आतंकी टीएनटी पदार्थ का इस्तेमाल हुआ था। ये खुलासा पंजाब पुलिस के डीजीपी वीके भावरा ने किया। हमले के बाद वे पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वह इस हमले को चैलेंज के रूप में ले रहे हैं। पुलिस को हमले से जुड़ी कई लीड मिली है। उम्मीद है कि जल्द ही यह केस हल कर लिया जाएगा। इस दौरान एनआईए, सेना समेत कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों व टीमों ने घटना स्थल का दौरा किया। इस मौके उनके साथ डीआईजी रोपड़ रेज गुरप्रीत सिंह भुल्लर व एसएसपी विवेकशील सोनी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : धमकी: शिमला भी बन सकता है निशाना, मोहाली हमले से लें सबक
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े