- महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी एवं उनके अधिकारों के विषय में किया जाएगा जागरूक
- विभिन्न विभागों के सहयोग से जागरूकता शिविरों का किया जायेगा आयोजन
आज समाज डिजिटल, शिमला
सक्षम गुड़िया बोर्ड की अध्यक्ष रूपा शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा बेटी है अनमोल, वन विभाग द्वारा एक बूटा बेटी के नाम जैसी विभिन्न योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव तथा पंचायत स्तर पर सक्षम गुड़िया बोर्ड गैर सरकारी सदस्यों तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी, जिसमें बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी एवं उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा। वे मंगलवार को यहां सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की प्रथम सब ग्रुप बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
नाबालिक छात्रा के साथ हुई शर्मनाक हरकत की कड़ी निंदा करती है कमेटी
रूपा शर्मा ने कहा कि बोर्ड सब कमेटी अंब में हुई 15 साल की नाबालिक छात्रा के साथ हुई शर्मनाक हरकत की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पेशे से घर-घर अखबार देने तथा व्यवसाय से प्लम्बर का कार्य करने वाले आसिब द्वारा घर में अखबार का बिल लेने का बहाने एक 15 साल की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की योजना बनाई तथा छात्रा द्वारा दुष्कर्म करने से अपने को बचाने के उपरांत आसिब द्वारा उसको पेपर काटने वाले पेन कटर से गुड़िया के गले में वार किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस साइबर टीम को बोर्ड सब कमेटी स्लयूट करती है कि पुलिस विभाग द्वारा इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले व्यक्ति का केस फास्ट ट्रेक में लगवाकर फांसी की सजा देना आवश्यक है, जिससे समाज में इस प्रकार की कुरीतियां करने की कोशिश कोई व्यक्ति न कर पाए।
बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
रूपा शर्मा ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा जिन बालिकाओं ने अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़ा है, उन्हें जागरूकता शिविरों के माध्यम से शिक्षा के प्रति आकर्षित किया जाएगा तथा दसवीं एवं 12वीं कक्षा से उत्तीर्ण हुई छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत तथा कौशल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने पश्चात प्रदेश की छात्राएं अपना स्वयं का रोजगार सृजित कर सके तथा अपनी आर्थिकी को सृदृढ़ कर सके।
दुराचार से संबंधित मामले रोकने बारे की जाएगी चर्चा
बैठक में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध दुराचार से संबंधित मामले रोकने बारे प्रभावी कदम उठाने बारे प्रदेश सरकार को दिए जाने बारे सुझावों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में जैसे ही विद्यालय की परीक्षाएं समाप्त होगी, सक्षम गुड़िया बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य शिक्षा संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं से 40 मिनट तक वाद-संवाद करके उनकी भावनाओं एवं सुझावों का विश्लेषण करने के उपरांत उसे सरकार के ध्यान में लाएंगे, ताकि सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा सके।
इसके अतिरिक्त आईईसी मैटिरियल की 10 हजार प्रतियां छपवा कर उन्हें पंचायतों के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा, जिससे लोगों को बोर्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके तथा गुड़िया हेल्पलाईन नम्बर 1515 का भी अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस दौरान बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा पदों को सृजित करने बारे तथा कार्यालय में सभी प्रकार की सुविधा सृजित करने बारे भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सक्षम गुड़िया के बोर्ड सब कमेटी के सदस्य मण्डी से मांचली ठाकुर, हमीरपुर से सुशीला शर्मा, ऊना से देव कला, शिमला से प्रवीण छाजटा, सोलन से हेमलता, बिलासपुर से अंजना शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के राज्य परियोजना समन्वयक ओंकार चंद भी उपस्थित थे।
Read Also : अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए 13-75 आयु वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण शुरू
Connect With Us : Twitter Facebook