Aaj Samaj (आज समाज), First RapidX Train, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन कर देश को पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस)-रैपिडएक्स ट्रेन की सैगात दे दी। इस ट्रेन से घंटों का सफर मिनटों में तय हो जाएगा। फ़िलहाल यह रैपिडएक्स ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलेगी। पहली रैपिड रेल का नाम नमो भारत रखा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • फ़िलहाल साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी रूट चालू

सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी ट्रेन

पीएम सुबह करीब 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने ‘नमो भारत’ के स्कूली बच्चों और चालक दल के साथ ट्रेन में बातचीत भी की। बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के अभी दिल्ली से साहिबाबाद खंड का निर्माण कार्य जारी है और फिलहाल रैपिड रेल सेवा साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी की दूरी तय करेगी। सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक यह ट्रेन चलेगी।

रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें

नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। इसके अलावा हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है। बता दें कि साल 2019 में 8 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी।

साहिबाबाद के आवास विकास मैदान में जनसभा

पीएम मोदी साहिबाबाद के आवास विकास मैदान में 12 बजे से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम एक बजे तक चलेगा। मोदी बेंगलुरु मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के दो हिस्सों को भी राष्ट्रीय को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम के समापन के बाद सवा एक बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook