Sonipat News: प्रेमिका की पहले हत्या की फिर घर को लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

0
98
अवैध आठ पिस्तौल सहित गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया साहिल डीघल गिरफ्तार
Rohtak News: अवैध आठ पिस्तौल सहित गैंगस्टर सन्नी रिटौनिया साहिल डीघल गिरफ्तार

सरिता हत्याकांड में हुआ खुलासा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: शहर की ऋषि कॉलोनी में रहने वाली सरिता की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने की थी। इस मामले में पुलिस ने सरिता के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सरिता के प्रेमी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ही पहले सरिता को मौत के घाट उतारा फिर उसके घर को आग लगा दी ताकि किसी को शक न हो की सरिता की हत्या की गई है। पुलिस पूछताछ में उपकार ने खुलासा किया कि सरिता उसकी प्रेमिका थी। वे दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सरिता कॉलेज में प्रोफेसर थीं। हम एक दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते थे। सरिता के तलाक के कुछ सालों बाद से हम साथ में रहते थे।

पहले सरिता से मेरा झगड़ा हुआ। उसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फिर बाद में शव को जलाने के लिए घर में ही आग लगा दी। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम यूनिट गन्नौर ने आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सोनीपत के ऋषि कॉलोनी की गली नंबर 2 में 26 अक्टूबर 2024 को एक मकान में लगी आग में सरिता नाम की युवती की जलकर मौत होने की खबर सामने आई थी।

अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही सरिता के साथ लिव इन में रह रहा था आरोपी

क्राइम यूनिट गन्नौर के प्रभारी मनीष कुमार ने कहा मूल रूप से यमुनानगर के जगाधरी के विष्णु नगर का रहने वाला उपकार अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही सरिता के साथ लिव इन में रह रहा था। घरेलू कलेश से नाराज होकर उपकार ने पहले सरिता की हत्या की और बाद में घर को आग लगा दी। ताकि, किसी को यह शक न हो कि सरिता का मर्डर हुआ है। सरिता की हत्या करके शव को जलाकर उपकार मौके से फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान