Sangrur News : ओएसए की कार्यकारी समिति की पहली बैठक आयोजित 

0
81
ओएसए की कार्यकारी समिति की पहली बैठक आयोजित 
ओएसए की कार्यकारी समिति की पहली बैठक आयोजित 
Sangrur News (आज समाज) , संगरूर : शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम की ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की वर्ष 2024-25 के लिए नवगठित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक अध्यक्ष पंकज डोगरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कार्यकारी समिति के सभी सम्मानित सदस्यों ने न केवल अध्यक्ष पंकज डोगरा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की बल्कि कॉलेज एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के हित में सदैव कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन भी दिया।
इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें ओएसए में नई सदस्यता का शुभ आरंभ  और पुरानी सदस्यता की समीक्षा, ओएसए में महिला विंग की स्थापना, ओएसए कार्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था और समय समय पर कॉलेज में  छात्र कल्याण परियोजनाओं के जारी रखने के संकल्प सर्वसम्मति से पारित किये गये। अंततः ओएसए संरक्षक रूपिंदर भारद्वाज ने जर्नल बॉडी की बैठक शीघ्र बुलाने की घोषणा की और आये हुए सभी सम्माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा महासचिव लेक्चरर नरेश शर्मा, सचिव प्रोफेसर मुख्तियार सिंह, सीनियर मीत प्रधान अमरेंद्र सिंह बिट्टू, मुख्य वक्ता राम सरूप ढेपई, सलाहकार मनिंदर सिंह लखमीरवाला, मनप्रीत बांसल, मनप्रीत बड़ेच, कार्यकारिणी सदस्य परमिंदर सिंह, सुनील वर्मा, दर्शन सिंह खुरमी, रमिंदर सिंह रम्मी, प्रमोद जोशी, भूषण कांत शर्मा, अनुज डोगरा, सतीश कुमार, सोनू वर्मा, साहिल जैन आदि मौजूद रहे।