कई मंत्री-विधायकों के टिकट कटेंगे, कांग्रेस सबसे अंत में करेगी घोषणा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पार्टियों ने उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। चुनाव के शेड्यूल के मुताबिक 5 सितंबर से नामांकन शुरू होंगे और 12 सितंबर को इसकी अंतिम तिथि है। इससे पहले पार्टियों को प्रत्याशियों की सूची जारी करनी होगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक उनके उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का काम लास्ट फेज में है। भाजपा पहले उन क्षेत्रों की लिस्ट जारी करेगी जिन सीटों पर उन्हें जीत पक्की लग रही है। इसके अलावा दूसरी सूची के अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकती है। भाजपा पहली सूची में 20 से 25 विधानसभा के उम्मीदवार घोषित कर सकती है। रोहतक में इसको लेकर पार्टी नेताओं की बैठक हो चुकी है। नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। इन नामों पर भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक में फाइनल मुहर लगना बाकी है। कांग्रेस पिछली विधानसभा और लोकसभा की तरह सबसे अंत में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस में सबसे ज्यादा दावेदार हैं। अगर उन्हें टिकट ना मिली तो वे बागी हो सकते हैं। बाकी पार्टियों से उम्मीदवार घोषित हो चुके होंगे, इसलिए ऐसे में ये बागी उनमें शामिल होकर टिकट नहीं पा सकेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी ने पहले ही अगस्त में उम्मीदवारों के ऐलान की घोषणा कर रखी है।
भाजपा की सूची में कई विधायकों के टिकट कट सकती है। इसमें शहरी सीट के विधायक और मंत्री भी शामिल हैं। इनके नाम कटने के पीछे लोगों व कार्यकतार्ओं की नाराजगी को देखा जा रहा है। इन विधायकों और मंत्रियों की स्थिति आंतरिक सर्वे में बेहद खराब है। इनका जनता से कनेक्ट नहीं रहा। इसके अलावा भाजपा सोशल इंजीनियर के फामूर्ला को लेकर ही आगे बढ़ेगी। स्थानीय चेहरों पर ही दाव खेला जाएगा।
विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने और प्रत्याशियों की सूची को लेकर कांग्रेस भी इसी सप्ताह दिल्ली में बैठक करेगी। हालांकि यह बैठक पहले होनी थी, मगर राजीव गांधी की जयंती समारोह को लेकर नेताओं के कार्यक्रमों की वजह से बैठक नहीं हो सकी। अब यह बैठक 20 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है। हरियाणा के बड़े नेताओं ने इसी कारण 20 के बाद बड़े कार्यक्रम अभी तक तय नहीं किए हैं। इसी बैठक के बाद ही हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला कार्यक्रम तय करेंगे।
कांग्रेस इस बार 2 बार हार चुके नेताओं को बाहर बैठा सकती है। ऐसे में कांग्रेस के 15 से 20 चेहरे टिकट की दौड़ में बाहर हो सकते हैं, इन नेताओं ने अपने बेटों को भी चुनाव में आगे किया हुआ है। इसके अलावा पार्टी बगावत कर निर्दलीय खड़े होने वालों के भी टिकट काट सकती है। हुड्डा और सैलजा कांग्रेस के सर्वे के समान्तर एक अलग सूची बनाने में जुटे हैं। इन सूची के हिसाब से भी वह सर्वे से इतर नामों फाइनल सूची में शामिल करने का प्रयास कर सकते हैं। दोनों नेताओं का प्रयास है कि उनके करीबियों को ही टिकट मिले ताकि मुख्यमंत्री की दौड़ आसानी से पूरी हो सके।
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…