First Indian club to reach AFC Champions League group stage: एएफसी चैंपियंस लीग ग्रुप चरण में पहुंचने वाला बना पहला भारतीय क्लब

0
476

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जमशेदपुर एफसी को हराकर एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए क्वॉलिफाइ करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है। एफसी गोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर को 5-0 से करारी शिकस्त देते हुए भारतीय फु टबॉल में नया इतिहास रच दिया है।
एफसी गोवा ने बुधवार को भारतीय फुटबॉल में नया इतिहास रचा, जब वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जमशेदपुर एफसी को हराकर एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए क्वॉलिफाइ करने वाला पहला भारतीय क्लब बना। एफसी गोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर को 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत से एफसी गोवा ने आईएसएल के लीग चरण में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया।