आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया गुनाह, बताया क्यों की पत्नी की हत्या
Delhi Crime News (आज समाज), नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में एक सनसनी खेज मामले में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात नोएडा के सेक्टर-15 की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कत्ल को लेकर जो खुलासा किया है उससे पुलिसकर्ती भी हैरान हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रोज-रोज के झगड़े से परेशान हो चुका था। उसने बताया कि वह पिछले लंबे समय से बेरोजगार था और उसकी पत्नी अच्छी जॉब पर थी। उसकी पत्नी की कमाई से ही घर चल रहा था। लेकिन उसकी पत्नी उसकी इज्जत नहीं करती थी और अक्सर घर मे लड़ाई झगड़ा रहता था इसी के चलते उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो कबूल किया कि उसकी पत्नी सोई थी। वह किचन से चाकू लाया और उसकी गर्दन रेत दी। खून तेजी से बहने लगा, फिर कमरे में रखी हथौड़ी से ताबड़तोड़ सिर और चेहरे पर कई वार किए। जब वह आश्वस्त हो गया कि पत्नी मर गई है, तभी कमरे से बाहर निकला। आरोपी के चेहरे पर पछतावा या अफसोस नहीं दिखा। यही कहता रहा कि वह पत्नी से मोबाइल पर ज्यादा लोगों से बात करने से मना करता था। पुलिस ने फेज-1 थाने में बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी नुरुल्लाह हैदर ने बताया कि वह 10 साल से बेरोजगार है।
एनएनसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी आसमां
पत्नी आसमां एमएनसी में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं। इस वजह से आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थीं। इससे वह गुस्से में था। इसी के चलते जब बीते रोज लड़ाई हुई तो आरोपी ने सोचा कि रोज-रोज की कलह से अच्छा है कि पत्नी को खत्म कर दिया जाए। उसने यह भी कहा कि आसमां के मोबाइल पर अक्सर अनजान नंबर से कॉल आती थी। यह उसे पसंद नहीं था। इसके लिए उसने कई बार पत्नी को मना भी किया था।
बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थीं आसमां
पुलिस के मुताबिक, आसमं का बेटा समद (19) निजी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा है। बेटे ने बताया है कि मां-पिता का निकाह 2005 में हुआ था। शुक्रवार को समद, उनकी बहन इनाया और नानी कमरे में थे। शुक्रवार को दोपहर एक बजे जब इनाया ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि आसमां बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थीं। खून से लथपथ तकिया भी था। वह चिल्लाने लगी कि मम्मी मर गई हैं। आरोपी अक्सर आसमां का मोबाइल भी चेक करता था।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आप का ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर नहीं था : रेखा गुप्ता