गुरदासपुर: पहले फेसबुक पर दोस्ती कर शादी रचाई, फिर दहेज के लिए करने लगा मारपीट

0
259
गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना धारीवाल पुलिस ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने के मामले में पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अंकिता पुत्री कुलदीप कुमार निवासी कृष्णा गली धारीवाल ने बताया कि उसकी विशाल कुमार पुत्र निर्मल सिंह के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों परिवारों की सहमति से 19 अक्टूबर 2020 को अमृतसर के होटल में उनकी शादी हो गई। शादी के बाद से ही उसका पति और सास उसे कम दहेज लाने के लिए ताने मारने लगे। आरोपी दहेज में और नकदी लाने के लिए परेशान करते थे। आरोपियों ने उसे परिजनों की ओर से दिया गया स्त्री धन भी खुर्दबुर्द कर डाला। यही नहीं दहेज की डिमांड पूरी न होने के कारण आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। डीएसपी की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।